इटारसी से होकर जाएगी हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक तरफा स्पेशल ट्रेन

Post by: Rohit Nage

West Central Railway is running five pairs of special trains for passengers on the festival.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम के मध्य एक तरफा (सिंगल ट्रिप) स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 04494 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 मार्च 2023 को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 21.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.40 बजे बीना पहुंचकर, 05.42 बजे बीना से प्रस्थान कर, 07.45 बजे भोपाल पहुंचकर, 07.55 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 09.45 बजे इटारसी पहुंचकर, 09.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 09.00 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी पलवल, आगरा कैंट, ग्वालियर, विरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, काँटाबांजी, टिटिलागढ़, रायगड़ एवं विजियानगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 18 शयनयान श्रेणी, 02 एसएलआर सहित 23 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!