
इनको मिले बेस्ट गणेशा पुरस्कार
भारतीय सिंधु सभा का बेस्ट गणेशा पुरस्कार
इटारसी। भारतीय सिंधु सभा की मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा ने गणेशोत्सव के दौरान इस वर्ष भी बेस्ट गणेशा प्रतियोगिता अंतर्गत पुरस्कार प्रदान किये। समाज के लोगों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में सिंधी कालोनी में निवारसत सिंधी परिवारों में लालचंद बिजलानी प्रथम और कालोनी से बाहर निवासरत सिंधी परिवार में मनीष सेतपलानी के गणेश को प्रथम पुरस्कार मिला।
भारतीय सिंधु सभा शाखा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि इसमें टोटल 44 एंट्री आई। सिंधी कॉलोनी के अंदर प्रथम पुरस्कार लालचंद बिजलानी, द्वितीय पुरस्कार मोनिका सीमा नागदेव, तृतीय पुरस्कार गीत रायचंदानी, चतुर्थ पुरस्कार गौरव फुलवानी, पंचम पुरस्कार रोशनी खुरानी, विशेष पुरस्कार किरण रवि बिजलानी, कॉलोनी के बाहर प्रथम पुरस्कार मनीष सेतपलानी, द्वितीय पुरस्कार संदीप रियांश मिहानी, तृतीय पुरस्कार राशि चेलानी, चतुर्थ पुरस्कार सिमरन नवलानी, पंचम पुरस्कार रेखा नवलानी, विशेष पुरस्कार सौरभ चिमन शिवनानी को दिए।
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी (Gopal Siddhwani), महामंत्री देवानंद लखानी (Devanand Lakhani), युवा शाखा के महामंत्री मुकेश खुरानी, युवा शाखा कोषाध्यक्ष गौरव फुलवानी, भारतीय सिंधु सभा के भीकू शिवनानी, श्रीचंद चावला उपस्थित थे।