शराब पीकर तंग करता था, परिवार वालों ने पेड़ से बांधा

इटारसी। एक ग्रामीण युवक को उसके ही परिजनों ने उसके दोनों हाथ पैर बांधे और पेड़ से बांध दिया। यह युवक शराब पीकर (Drunk) परिवार के साथ ही गांव के लोगों को भी परेशान करता था। हालांकि युवक ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पथरोटा पुलिस थाने (Pathrota Police Station) में की तो पुलिस ने उसकी बहन-भाई और एक अन्य के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाबईखुर्द (Village Babaikhurd) निवासी राजू धुर्वे पिता संतलाल धुर्वे 35 वर्ष को उसके ही भाई नंदलाल पिता संतलाल धुर्वे और बहन आरती ने सतीश राजपूत के साथ मिलकर रस्सी से उसके दोनों हाथ-पैर बांधकर उसे जाम के पेड़ से बांध दिया। उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि राजू अक्सर शराब पीकर हुड़दंग करता है, घटना वाले दिन भी वह शराब पीकर आया, बहन से खाना मांगा, खाना दे दिया और फिर वह हुड़दंग करने लगा तो भाई, बहन ने सतीश राजपूत के साथ मिलकर उसे पेड़ से बांध दिया। उसके सिर पर चोट थी, परिजनों के मुताबिक उसने स्वयं को घायल किया था, वह अक्सर नशे में खुद को घायल कर लेता है। परिजनों ने डायल-100 (Dial-100) को भी खबर की थी।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: