ट्रेन के इंजन में फंसा मिला सिर, 1 घंटे खड़ी रही ट्रेन

इटारसी। यहां इटारसी रेलवे स्टेशन पर 12592 गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में मनुष्य का जला हआ कटा सिर फंसा मिला। इसे देखकर रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई। मनुष्य का सिर इंजन की जाली में फंसा था। जीआरपी, आरपीएफ और रेलकर्मियों ने सिर को बाहर निकाला।
मानव सिर महिला या पुरुष का है, इस बारे में अभी पता नहीं चला है। जीआरपी ने यशवंतपुर-इटारसी के बीच के रेलवे स्टेशन धर्मावरम, रायचूर, सिकंदरबाद, काजीपेठ स्टेशन, बल्लारशाह स्टेशन, नागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर हुए अज्ञात मर्ग को लेकर सूचना भेजी है। जांच अधिकारी जीआरपी सुरेश कुमार वरदेले ने बताया कि संभवत ट्रेक पर पड़ी लाश इंजन में फंसी है, यह भी आशंका है कि कहीं हत्या कर सिर को इंजन में तो नहीं रखा है। शव की शिनाख्त होने के बाद सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर सकती है।
घटना इटारसी रेलवे स्टेशन की है जहां प्लेटफाम 4 पर मंगलवार रात 9 बजे गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस आई थी। इस ट्रेन के इंजन की जाली में अज्ञात व्यक्ति का सिर फंसे होने की सूचना ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी ने स्टेशन प्रबंधक को दी। सूचना मिलते ही डिप्टी एसएस अनिल राय सफाई कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। सफाई कर्मियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत करने के बाद अज्ञात व्यक्ति के इंजन में फंसे सिर को सफाई कर्मियों ने निकाला गया। इस कवायद में ट्रेन करीब एक घंटे रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे ने अज्ञात अधजले सिर को जीआरपी के हवाले किया है।