नेशनल हाईवे-46 पर दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर

Post by: Rohit Nage

इटारसी/केसला। बागदेव (Bagdev) क्षेत्र में नेशनल हाईवे-46 (National Highway-46) पर शाम करीब 5:30 बजे दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर के बाद करीब बीस मिनट हाईवे  (Highway) पर जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर (Bolero Camper) एमपी 05 जी-7334 के चालक करण सिंह नामधारी इटारसी (Itarsi) से केसला ( Kesla) आ रहे थे। उसी दौरान आयसर मिनी ट्रक (Mini Truck)  डीएल-1 जीसी 1308 ट्रक का ड्राइवर अनिल मिश्रा नागपुर (Nagpur) से मथुरा (Mathura) की ओर जा रहा था, दोनों के वाहन आमने-सामने टकरा गये। घटना आयसर ट्रक का स्टीयरिंग फेल (Steering Fail) हो जाने के कारण हुई। मिनी ट्रक की गति इतनी तेज थी कि बोलेरो कैंपर को 20 फीट पीछे धकेल दिया। इसी बीच हाईवे पर करीब बीस मिनट तक जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस (Police) ने पहुंचकर बोलेरो कैंपर को रोड से साइड में कर हाईवे चालू किया। घटना में दोनों पक्षों को कोई गंभीर चोट नहीं आयी है।
बोलेरो कैंपर के चालक करण सिंह नामधारी ने बताया कि मिनी ट्रक ड्राइवर नशे था और तेज गति से गाड़ी चला रहा था। मिनी ट्रक ड्राइवर अनिल मिश्रा ने बताया कि गाड़ी का स्टीयरिंग फेल हो गया था, जिससे गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गयी थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!