नर्मदापुरम। राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) 01 अक्टूबर के अवसर पर जिला चिकित्सालय (District Hospital), सिविल अस्पताल (Civil Hospital) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (Community Health Centers) एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (Health and Wellness Center) पर स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
इस वर्ष अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की थीम है ‘वृद्धजनों के लिए मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा वादों को पूरा करना।’ 60 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के सीनियर नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एनसीडी, मोतियाबिंद हेतु आंखों का परीक्षण, मानसिक स्वास्थ्य, बधिरता हेतु स्क्रीनिंग आदि की जांच एवं उपचार किया जाएगा। वृद्धजन हेतु मानवाधिकारों/सिद्धांतों के संबंध में जन-जागरूकता पर चर्चा की जाएगी।