नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम (Municipal Council Narmadapuram) अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) के निर्देशन एवं सीएमओ के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करया गया।
शासकीय अस्पताल (Government Hospital) में कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण में सभी प्रकार की जांच हुई। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने अपील की है कि कर्मचारी हित में सभी कार्य निकाय द्वारा किए जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य लाभ एवं अन्य लाभों के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने शहर वासियों से भी अपील की है कि निकाय के सफाई कर्मचारी निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हैं, उन्हें सफाई कर हेतु सहयोग प्रदान करें।
प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ प्रशांत जैन (Dr. Prashant Jain) एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी (Sunil Tiwari, Deeksha Tiwari) ने बताया गया कि कर्मचारी स्वास्थ्य लाभ 2 दिन तक निरंतर चलेगा। स्वच्छता नोडल दीक्षा तिवारी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है जिसमें सभी नित्य कर सुचारू रूप से किए जाएंगे।