इटारसी। तवानगर में मौसमी रोगों से बचाव और उपचार के लिए जल्द ही शिविर लगाया जाएगा। शिविर में मरीजों की जांच और दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी। ग्राम पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए यहां के गणमान्य नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय कर्मचारियों के साथ बैठक करके यह निर्णय लिया है।
बैठक में अधिवक्ता भूपेश साहू (Advocate Bhupesh Sahu), पूर्व सांसद प्रतिनिधि मोहन ठाकुर (Former MP representative Mohan Thakur), पूर्व मंत्री प्रतिनिधि राशि खाद मौजूद थे। तवानगर उपस्वास्थ्य केन्द्र में हुई बैठक में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ चर्चा में तय किया है कि यहां संक्रमित व्यक्तियों के टेस्ट नहीं हो रहे हैं। ऐसे में मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी और बुखार से पीडि़त लोग लक्षणों के आधार पर समझ नहीं पाते हैं कि आखिर वे कोरोना से संक्रमित हैं या मौसमी बीमारी से। इसके लिए यहां एक शिविर लगाना चाहिए। बता दें कि कल ही तवानगर में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपेक्षा को लेकर एक समाचार का प्रकाशन किया था तो आज नागरिकों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
तवानगर में जल्द लगेगा स्वास्थ्य शिविर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








