स्वास्थ्य सभापति ने लगाए सीएमओ पर स्वच्छता में अनदेखी के आरोप

Post by: Rohit Nage

Health Chairman accuses CMO of neglecting cleanliness
  • – पत्र लिखकर कहा, आफिस से फील्ड पर निकलकर ध्यान दें

इटारसी। नगर पालिका में स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर स्वच्छता में अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा है कि नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीएमओ को आफिस से बाहर निकलकर फील्ड पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

सभापति राकेश जाधव ने सीएमओ इटारसी ऋतु मेहरा को पत्र लिख कर कहा कि इटारसी शहर में स्वच्छता विभाग पर आपकी निष्क्रियता दर्शाता है कि आप स्वास्थ्य विभाग पर अनदेखी कर रहे हैं, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

हमने दो वर्ष पूर्व पत्र के माध्यम से शहर में लगे टूटे डस्टबिन को दुरस्त करने, इटारसी सुलभ शौचालय की मरम्मत करने, चलित शौचालय की रिपेयरिंग जैसे अन्य मुद्दों पर आपको अवगत करने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जल्द से जल्द उक्त समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि आपसे निवेदन है कि ऑफिस की जगह फीड पर उतरकर स्वास्थ्य विभाग की समस्या जानने का प्रयास करें ताकि हम अपने शहर को स्वच्छ बना सकें।

error: Content is protected !!