
भाजयुमो के स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों से अधिक का जांचा स्वास्थ्य
नर्मदापुरम। भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को वार्ड 33 संजय नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने बताया कि नर्मदा अपना अस्पताल के सहयोग से करीब 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ. सतेंद्र परमार सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ ने ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच कर दवाइयां दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. भीमराव अंबेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई।
इस अवसर पर भाजपा संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय, भाजपा झुझोप्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, भाजयुमो प्रभारी लोकेश तिवारी, पार्षद वंदना चुटीले, भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी, पार्षद नरेंद्र पटेल, वीरु पटवा, युवा मोर्चा महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, अमन चुटीले, अखिलेश व्यास, जसवीर बाबरा, विकास शर्मा, आशीष तिवारी, श्रीराम सगर, राजू आसरे, प्रवेश सोनी, चंदन यादव सहित कई भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।