होशंगाबाद। ग्राम पंचायत पर्रादेह में ग्राम सभा के दौरान सरपंच कन्हैया लाल वर्मा ने महिलाओं का आंगनवाड़ी केंद्र जाकर पुष्पगुच्छ देकर अभिनदंन किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी टीएम पटेल (Nodal Officer TM Patel), सचिव प्रभुदयाल तिवारी (Secretary Prabhudayal Tiwari) भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी हुआ जिसमें सीएचओ, रंजीता कुशवाह, एएनएम प्रियंका वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शशि वर्मा, आशा कार्यकर्ता सविता वर्मा, रक्षा मीना, ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही। शिविर में महिलाओं के रक्तचाप, सुगर, आदि प्राथमिक की जांच कर उपचार किया और दवा का वितरण किया गया।