इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में आज रेड रिबन क्लब राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी एवं स्टाफ का संपूर्ण शरीर का परीक्षण एवं रक्त परीक्षण किया गया। प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में तथा रेड रिबन क्लब प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा आशीष पांडे के निर्देशन में रक्त परीक्षण शिविर की शुरुआत में प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में हमें अपने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा के सहयोग से लगे शिविर में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के कुल 140 का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से डॉ विवेक वर्मा एवं डॉ अपेक्षा भावसार ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के लिए टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य परीक्षण और रक्त परीक्षण आपको भविष्य के लिए सचेत करने किया जा रहा है।
स्थ्य विभाग की टीम की और से डॉ.अपेक्षा भावसार डॉ. विवेक वर्मा, शांति उईके, शीला काजले, शिवम शुक्ला जिला सुपरवाइजर चंद्रकांत, संदीप सैनी लैब टेक्नीशियन शुभम, मुकेश चौधरी फील्ड वर्कर नीलेश बकोरिया टीबी सुपरवाइजर एवं अंकुर व्यास के संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ। संचालन डॉ प्रवीण कुशवाहा ने एवं आभार डॉ. राधा आशीष पांडे ने किया।