इटारसी। शासकीय हाई स्कूल भट्टी (Government High School Bhatti) में आज शासकीय होम्योपैथिक औषधालय भट्टी (Government Homeopathic Dispensary Bhatti) द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में स्कूल के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया एवं नशा मुक्ति संबंधित और मौसमी बीमारियों से बचने की सलाह दी गई। शिविर में स्कूल प्राचार्य योगेश तिवारी, अध्यापक श्रीमती अनिता राठौर, डॉक्टर मोहन मालवीय और बाबू लाल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।