नर्मदापुरम। केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में निरुद्ध बंदियों के लिए जेल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस जेल में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा शिविर लगाया गया।
अधीक्षक केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर में जेल में निरुद्ध पुरूष बंदी 331 एवं 76 महिला बंदियों एवं पुरुष एवं महिला बंदियों के साथ रह रहे 6 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उपचार दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों, वार्ड बॉय सहित जेल स्टाफ एवं अन्य का उक्त स्वास्थ्य प्रशिक्षण में महती सहयोग प्राप्त हुआ।