---Advertisement---

स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू के लिए एडवायजरी जारी की

By
On:
Follow Us

इटारसी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नेत्र संक्रमण (Eye Flu) की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं।

एनएचएम (NHM) द्वारा जारी निर्देश में आमजन से आई फ्लू से बचाव के लिये जरूरी सावधानियां बरतने के लिये कहा गया है। वर्तमान में आई फ्लू की शिकायतें मिल रही हैं। आई फ्लू की रोकथाम के लिये नागरिक जरूरी सावधानियां बरतें। अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएं। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवेल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुओं को घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें।

स्वीमिंग पूल (swimming pool) और तालाबों के प्रयोग से बचें। आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करें। साफ हाथों से अपनी आंखों के आसपास किसी भी प्रकार के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएं। यदि आंखों में लालिमा हो, तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। चिकित्सक के परामर्श के बिना किसी भी ड्रॉप का उपयोग नहीं करें।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!