- एक पेड़ मां के नाम अभियान को व्यापक रूप से घर-घर तक पहुंचाएं
- शिविर लगाकर महाविद्यालयीन छात्रों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएं
- आज हुई संभागीय टीएल बैठक में संभागायुक्त के अधिकारियों को निर्देश
नर्मदापुरम। स्वास्थ्य विभाग डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों का समुचित उपचार करते हुए डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारी के बारे में आम जनता को जागरूक करें। आम जनता के बीच जागरूकता के कार्यक्रम चलाएं। सभी को डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के उपाय बताएं। उक्त निर्देश नर्मदा पुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक को संभागीय टीएल बैठक में दिए।
संभागायुक्त ने कहा कि गांव में आरोग्य केंद्र निर्धारित समय पर खुले। उन्होंने कहा कि सभी आरोग्य केंद्र की जानकारी से उन्हें अवगत कराया जाए। संभागायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वर्षा जनित बीमारियों को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता एवं मुस्तेदी से कार्य करें। श्री तिवारी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा करते कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में और गति लाई जाए इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाया जाए। सभी स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपने स्कूल, कॉलेज एवं घर में एक पेड़ अनिवार्य रूप से लगाए। उन्होंने कहा कि हम सभी का जीवन पेड़ पौधों से जुड़ा हुआ है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर हम पर्यावरण का संरक्षण करें। एक पेड़ लगाने के पश्चात पेड़ के साथ फोटो वायु दूत एप में अनिवार्य रूप से अपलोड करें।
बताया गया कि शिक्षा विभाग, उद्यानकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग अपने दिए गए लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण का कार्य प्राथमिकता से कर रहे हैं। संभागायुक्त ने जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान एवं प्राचार्य कामिनी जैन को निर्देश दिए कि वह सभी महाविद्यालय में शिविर लगाकर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस प्राथमिकता से बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जिले के सभी महाविद्यालय में शिविर लगाने की तिथि के बारे में सभी को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि मोटा अनाज अर्थात श्री अन्न कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा को फसल गिरदावरी में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि श्री अन्न स्वास्थ्य के लिए सबसे उत्तम आहार होता है। इसलिए इसको अपने भोजन में शामिल करने के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
उन्होंने बैठक में एयर एंबुलेंस के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। बताया गया कि बैतूल में एक गंभीर मरीज को एयर एंबुलेंस से एयर लिफ्ट किया गया था। संभागायुक्त ने कहा कि नर्मदा पुरम एवं हरदा में भी एयर एंबुलेंस का प्रभावी उपयोग गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट करने में किया जाए। संभागायुक्त ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि कलेक्टर रिकमेंड कर रहे हैं की शिकायत फस्र्ट क्लोज की जाए तो सभी संयुक्त संचालक अपने स्तर पर शिकायत का स्पेशल फस्र्ट क्लोज करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को छात्रावास एवं आश्रम शालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहां की निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई जाती है उसका निरीक्षण प्रतिवेदन में उल्लेख करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने प्रति बुधवार को होने वाली विभागीय साप्ताहिक बैठक के बारे में सभी अधिकारियों को जानकारी से अपडेट रहने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने बताया कि 1 सितंबर से प्रति बुधवार सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। श्री तिवारी ने सभी कार्यालय में फेस आईडी मशीन से उपस्थित दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में अपर आयुक्त आर पी सिंह, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर सहित अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।