निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर में 88 मरीजों ने कराया परीक्षण

निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर में 88 मरीजों ने कराया परीक्षण

– मुख और ब्रेस्ट कैंसर के मरीज चिन्हित, डॉक्टर्स का सम्मान
इटारसी। नगर में पहली बार वृहद स्तर पर आयोजित निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर (Free Cancer Testing Camp) में 88 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। आयोजन सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम (Setha Cancer Hospital Narmadapuram) के सहयोग से इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club of Itarsi) ने किया। उक्त आशय की जानकारी इनरव्हील प्रेसिडेंट सविता रमेश के साहू (Innerwheel President Savita Ramesh K Sahu) ने दी।
डॉक्टर्स डे (Doctors Day) के अवसर पर डॉ.अतुल सेठा, डॉ योगेंद्र जैन, डॉ.विनय गंगवानी, डॉ.दिवाकर मिश्रा, डॉ.अंकित तोमर, डॉ. हर्णे एवं डॉ.प्रज्ञा आर साहू सहित सभी डॉक्टर्स का सम्मान शॉल श्रीफल से इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट सविता आर साहू, मीना अग्रवाल, कुसुम दर्डा, इंद्रा अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, नीलम खंडेलवाल, रेणु कोहली, रेणु सोखी, सुनीता चौरे, मंजीत सोखी, मनीषा साहू ने किया। शिवर में मुख और ब्रेस्ट कैंसर के मरीज चिन्हित किए जिनकी उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। मरीजों को आवश्यक दवाई मुफ्त में दी गई।

Camp 2

शिविर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Former Union Minister Suresh Pachauri) ने समापन समारोह के अवसर पर पहुंचकर सेठ कोदूलाल साहू (Seth Kodulal Sahu) को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू चूनावाला चैरिटेबल ट्रस्ट (Smt. Lakshmi Bai Kodulal Sahu Chunawala Charitable Trust) की ओर से रमेश के साहू एडवोकेट ने शिवर की सफलता एवं सहयोग के लिए डॉ. अतुल सेठा सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
शिविर समन्वयक डॉ.प्रज्ञा आर साहू और नीरज राय पीआरओ ने सारी व्यवस्था का माकूल प्रबंध किया। निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर में पद्मश्री बंशीलाल राठी परिवार चेन्नई की ओर से अनिल राठी ने शिविर में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। वही रोटेरियन अशोक सांवरिया, रामनाथ चौरे, नवनीत कोहली, साहू समाज के जिलाध्यक्ष विक्रांत बड़कुल, युवा अध्यक्ष अभिषेक साहू, नगर अध्यक्ष रमेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र साहू प्रचार सचिव मनोहर साहू सहित अनेक सामाजिक सदस्यों ने उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!