नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सौ से अधिक को मिला लाभ

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सौ से अधिक को मिला लाभ

– जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज ने लगाया था स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
इटारसी। जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज (District Kurmi Kshatriya Samaj), नर्मदापुरम (Narmadapuram) के तत्वावधान में ग्रीन सिटी हास्पिटल भोपाल (Green City Hospital Bhopal) द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (Free Health Test) एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन आज यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की प्रतिमा स्थल न्यास कालोनी में लगाया गया था। शिविर में 104 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया जिनकी जांच कर उनको परामर्श मिला। मरीजों को दवाएं भी नि:शुल्क दी गई। शिविर में रक्त की जांच भी की गई।
जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष चंचल पटेल ने बताया कि शिविर में जवाहरलाल नेहरु कैंसर हास्पिटल (Jawaharlal Nehru Cancer Hospital) के पूर्व चिकित्सक डॉ. योगेश जैन, एमडी मेडिसिन, एमएमयू, बंसल (Bansal) और आरकेडीएफ के पूर्व चिकित्सक डॉ. सुयश भदौरिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रिचा रूपला पूर्व चिकित्सक पीपुल्स हास्पिटल (People’s Hospital), रेडक्रॉस (Red Cross) और एम्स (AIIMS), डॉ. उपेन्द्र गुप्ता, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण ग्रीन सिटी हास्पिटल भोपाल तथा डॉ. निकिता तोमर महिला रोग विशेषज्ञ, पूर्व चिकित्सक एम्स भोपाल ने अपनी सेवाएं दीं। सेवा एक पहल संस्था ने शिविर में पंजीयन के माध्यम से सहयोग प्रदान किया।

SHIVIR
शिविर में पहुंचकर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल ने आयोजकों को इस तरह के शिविर लगाकर पीडि़त मानवता की सेवा के लिए धन्यवाद दिया। शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्र गोपाल मलैया, भगवती चौरे, जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, मोहन झलिया, डॉ रूपेश गौर, श्रवण चौधरी, सुनील चौधरी, जयकिशोर चौधरी, एनपी चिमानिया, पंकज चौरे, राजा तिवारी, कुलदीप रघुवंशी, एमएल गौर, गौरीशंकर चौरे, मनोज पटेल, नटवर पटेल, सुनील सचान, संतोष पटेल, अरुण पटेल, अश्वनी चौरे, संजीव चौरे, विजय चौरे, रंजीत पटेल, पवन चौरे सहित अनेक सदस्यों ने योगदान दिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!