जनसामान्य तक पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
होशंगाबाद। स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 15 दिनों में विशेष स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार इस 15 दिवसीय स्वास्थ्य पखवाड़े में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं तथा महिला विकास बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाया जाएगा। इस विशेष अभियान के तहत जनसामान्य तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएगी।अभियान अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत एएनएम, एमपीडब्ल्यू ,आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रुप से ग्रामों / वार्डो का भ्रमण करेगी। भ्रमण के दौरान गर्भवती माताओं का पंजीयन, शिशु टीकाकरण, एएनसी पंजीयन, एन सी डी कार्यक्रम के चिन्हित मरीजों की स्क्रीनिंग, हाई रिस्क माताओं का चिन्हांकन एवं प्रबंधन, गर्भवती माताओं की शत-प्रतिशत अनमोल एप में एंट्री तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना ,पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों का उपचार एवं भर्ती की स्थिति आदि कार्य संयुक्त रूप से किए जाएंगे।