एसएचसी को दी प्रदान ने हेल्थ किट

Post by: Manju Thakur

केसला। प्रदान संस्था (Pradaan Sanstha) ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में कोरोना से लड़ाई के लिए हेल्थ किट प्रदान की। इस अवसर मुख्य अतिथि शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, सीईओ जनपद पंचायत शाहपुर श्रीमती कंचन, एसडीओपी महेन्द्र सिंह मीणा (Shahpur SDM Anil Soni, CEO Janpad Panchayat Shahpur Smt. Kanchan, SDOP Mahendra Singh Meena) एवं एसआरएलएम के शाखा प्रबंधक घनष्याम यादव उपस्थित रहे।
संस्था ने 400 कोरोना मेडिकल किट पीपीई किट (PPE KIT), 50 पल्स ऑक्सीमीटर, दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Pulse Oximeter,Oxygen Concentrators) तथा 21 हजार से अधिक अति आवश्यक दवाओं की खुराक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर को प्रदान की। बीएमओ डॉ. गजेन्द्र यादव और प्रदान के टीम कॉर्डिनेटर चंद्रशेखर ने बताया कि कैसे दोनों संस्थाएं एक साथ मिलकर कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रही हैं। राहत सामग्री के अलावा कैसे प्रदान ने गांव-गांव में टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया है। प्रदान ने 12 सौ से अधिक राशन किट का वितरण भी केसला और शाहुपर ब्लाक में किया। प्रदान की ओर से चंद्रशेखर, धर्मेन्द्र यादव, नदीम सुल्तान तथा सौय राखे भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!