इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री (Public Health and Family Welfare Minister) डॉ प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Chowdhary) सोमवार को नर्मदापुरम (Narmadapuram) के ग्राम डोलरिया (Village Dolariya) आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी शाम 5 बजे तहसील सिवनीमालवा (Sivanimalwa) के ग्राम डोलरिया पहुंचेंगे और यहां 965 लाख रुपए से बनने वाले 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके पश्चात डॉ चौधरी ग्राम बघवाड़ा (Village Baghwada) में 73 लाख रुपए की राशि से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र हथनापुर (Sub Health Center Hathnapur) का भूमि पूजन करेंगे। स्वास्थ मंत्री डॉ चौधरी शाम 7 बजे सिवनी मालवा से भोपाल (Bhopal) के लिए प्रस्थान करेंगे।