तिरुपति प्रसादम मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Post by: Manju Thakur

Updated on:

जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में पशु चर्बी की मिलावट को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

जेपी नड्डा के शुक्रवार को मीडिया के एक सवाल पर कहा कि डिजिटल मीडिया से जानकारी मिली कि प्रसादम में पशु की चर्बी सहित अन्य तामसिक पदार्थ की मिलावट पाई गई है। इस संबंध में हमने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से जानकारी मांगी है। साथ ही प्रसादम में मिलावट की पुष्टि करने वाली लैब जांच रिपोर्ट भी मांगी है। इसके अलावा स्थानीय फूड रेगुलेटर से भी प्रसादम मामले की रिपोर्ट तलब की है। नड्डा ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!