इटारसी। आज गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में लगे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 15 वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मंच प्रवक्ता राजकुमार दुबे (spokesperson Rajkumar Dubey) ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत बृजेश गुप्ता (Brijesh Gupta) ने मंच के 15 सदस्यों का रक्त परीक्षण किया।
रक्त परीक्षण की रिपोर्ट आने के उपरांत शहर के समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय चिकित्सक डॉ. पीएम पहारिया (Dr. PM Paharia) सभी रिपोर्ट का अवलोकन कर वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति अपना मार्गदर्शन प्राप्त प्रदान करेंगे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ केएस उप्पल, सूरत सिंग सोलंकी, घनश्याम दास मित्तल, शिवनारायण बुधोलिया, सुरेंद्र सिंग तोमर, राजकुमार दुबे, सुधीर गोठी, गोविंद प्रसाद दीक्षित, टीआर चौलकर, एनपी चिमानिया, उषा चिमानिया, जयप्रकाश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।