सभी चिकित्सकीय संस्थाओं में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत रहे

Post by: Poonam Soni

डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित

होशंगाबाद। खनिज साधन एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Minister in charge Brijendra Pratap Singh) ने कहा है कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत जिले में समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। सभी चिकित्सकीय संस्थाओं में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत रहे। जनसामान्य को स्वास्थ्य की उच्चतम संभव दशाएं उपलब्ध कराई जाए।
प्रभारी मंत्री सिंह ने शनिवार 18 दिसंबर को होशंगाबाद जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोविड की रोकथाम हेतु की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा, सिवनीमालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, पूर्व निगम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, माया नारोलिया, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ,जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री सिंह ने कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा में कहा कि कोविड की तीसरी लहर से संपूर्ण सुरक्षा के लिए दोनों डोज महत्वपूर्ण हैं। सभी पात्र सैकंड डोज के ड्यू नागरिकों का शीघ्र टीकाकरण किया जाए। कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी नागरिकों को निरंतर जागरूक किया जाए। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करें एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
प्रभारी मंत्री सिंह ने जिला अस्पताल में बनाए 1000 एलपीएम एवं 750 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट तथा कोविड आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। सभी आवश्यक दवाइयों के साथ समस्त उपकरण पूरी तरह क्रियाशील रहे इसका विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!