आंगनवाड़ी केन्द्र मेहरागांव में स्वस्थ बालक स्पर्धा का आयोजन
इटारसी। मेहरागांव आगनबाड़ी केंद्र में स्वस्थ बालक स्पर्धा में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती शिरीन आठनेरे, विधायक प्रतिनिधि अशोक साकल्ले, ग्राम सरपंच जितेंद्र पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र साहू, अटल बाल पालक चंद्रकांत बहारे, पंच शेख फारुख, अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय अश्वारे, अनु. जाति मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष आनंद इंगले, पंच विनोद साठे, परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर, पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा चौरे एवं मेहरागांव आंगनबाड़ी केंद्र की सभी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।
मां सरस्वती का पूजन करने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित सभी अभिभावकों को परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर ने स्वस्थ बालक स्पर्धा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विधायक प्रतिनिधि अशोक साकल्ले ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्र भिजवाएं व शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाएं।