ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी समस्यायें, समाधान किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज ग्रामीण अंचलों का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कुछ का समाधान भी अधिकारियों से बातचीत करके कराया।

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पतलई, निमसाडिय़ा टील, पांजराकलॉ पहुंचे। यहां उन्होंने चौपाल पर ग्रामीणों से मुलाकात करके उनकी जरूरतों की जानकारी ली और समस्याएं सुनीं। कुछ पर त्वरित समाधान भी कराया। इस अवसर पर जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित ग्राम पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!