इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के सौजन्य से एवं ग्राम पंचायत भीलाखेड़ी के तत्वावधान में आज रविवार को विकास हार्ट केयर यूनिट भोपाल द्वारा हृदय रोग एवं मधुमेह रोग एवं अन्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. विकास चतुर्वेदी ने ग्राम वासियों एवं अन्य आसपास के ग्रामीणों का ईसीजी, बीपी, शुगर एवं अन्य हार्ट संबंधी बीमारियों का परीक्षण किया। डॉक्टर विकास चतुर्वेदी के सहयोगी बृजेश मालवीय, विक्रम वर्मा, जीवन यादव एवं पारुल का विशेष योगदान रहा।
इस कार्यक्रम में सरपंच ग्राम भीलाखेड़ी अखिलेश सोलंकी, क्रांतिकारी मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, जनपद सदस्य मनोज चौधरी, राजेंद्र सिंह सोलंकी, ग्राम इकाई अध्यक्ष अरुण पटेल, देवेंद्र पटेल, बृजेश चौरे, रूपेंद्र सोलंकी, राजेश व्यास व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन रूपेंद्र सिंह सोलंकी ने किया।