सेवानिवृत्त होने पर संस्था की ओर से दी भावभीनी विदाई

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा (Government Higher Secondary School Somalwada) में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा (Chandra Prakash Sharma) की सेवानिवृत्ति उपरांत संस्था की ओर से विदाई दी गई। अध्यक्षता श्रीमती अनिता वर्मा (Anita Verma) जिला महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य नर्मदा पुरम (Narmada Puram) ने की। विशिष्ट अतिथि रघुनंदन रघुवंशी (Raghunandan Raghuvanshi) सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर थे।

शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई। संचालन प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी ने किया। अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था की ओर से उनका फूल मालाओं से स्वागत तथा शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान। सरपंच श्रीमती दुर्गाबाई परते, सचिव चंद्रकांत मालवीय एवं सहायक सचिव प्रदीप गौर ने भी शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह, प्राथमिक शाला खेड़ी के प्रधान पाठक रामचंद्र गौर ने स्मृति चिन्ह दिया।

छात्रा हर्षिता गौर तथा पलक श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किए। शिक्षक शर्मा ने सभी बच्चों को उपहार स्वरूप टिफिन वितरण किए। कार्यक्रम में रवि गोरेवर, राकेश कुमार साहू, हर्ष वर्मा, भागीरथ योगी, लोकेश कुमार गौर, राजेश कुमार देवडिय़ा, शिव शंकर चौधरी, सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, रेशम लाल मेहता, आशीष यादव, श्रीमती सुनीता राजपूत अखिलेश यादव, श्याम बाबू मालवीय एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!