- नगर के विभिन्न संगठनों ने किया सम्मान
- तीन वर्ष के कार्यकाल की सराहना की
- नर्मदांचल की ओर से किया सम्मान समारोह
इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Mrs. Hemeshwari Patle) का इटारसी से नरसिंहपुर स्थानांतरण होने पर उनको यहां भावभीनी विदाई दी गई। विदाई एवं सम्मान समारोह साईंकृपा मैरिज गार्डन सोनासांवरी रोड में हुआ, जहां शहर के एक दर्जन से अधिक संगठनों ने श्रीमती पटले का सम्मान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) थे। स्वागत भाषण नर्मदांचल की डायरेक्टर सुश्री मंजू ठाकुर ने, संचालन चंद्रेश मालवीय ने और आभार प्रदर्शन रोहित नागे ने किया।
कार्यक्रम में डीएचए से, कन्हैया गुरयानी, शिरीष कोठारी, मयंक जेम्स, गरीबी उस्ताद, संयुक्त व्यापार महासंगठन अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सोपास से नीलेश जैन, नटवर पटेल, श्वेता वशिष्ट, गुंजन जैन, लोकेन्द्र साहू, प्रशांत चौबे, घनश्याम शर्मा, आरके गौर, मनोज पटेल और बीएल मलैया, मुस्कान से मनीष ठाकुर, क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन से जयराज सिंह भानू, मनोज राज, मानसरोवर साहित्य समिति से राजेश दुबे, सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, सभापति पार्षद मनजीत कलोसिया, मददगार आर्मी से आरिफ खान, डॉ. राकेश बतरा, डॉ.विजयंत बड़कुल, मेहरा समाज महासंघ से गणेश उपरारिया, कमल बडग़ोती, सौरभ मेहरा सहित बचपन, नोबल और नर्मदांचल के डायरेक्टर दीपक दुगाया सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
संबोधित करते हुए श्री चौरे ने कहा कि नगर पालिका में विकास की धुरी दो लोगों पर निर्भर करती है, एक सीएमओ और दूसरा अध्यक्ष। इन दोनों में बेहतर तालमेल ही विकास के पहिये तो तेजी से घुमाता है। श्रीमती पटले के साथ विगत एक वर्ष का कार्यकाल बिना चिंता के गुजरा है।
इनके कार्यकाल में अधिकारी-कर्मचारी पूरे वक्त कार्यालय में रहे, कार्यालय में अनुशासन, फाइलें बारीकी से अध्ययन होने के बाद ही हमारे टेबिल तक पहुंचती थीं। उन्होंने श्रीमती पटले को आगे की सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।
संबोधित करते हुए नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि पहली बार शहर में देखा कि किसी सीएमओ को सम्मान करके विदाई दी जा रही है। जो अधिकारी अपनी ड्यूटी को बेहतर तरीके से निभाता है, उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ तो ऐसे काम किये होंगे कि उनको शहर विदाई दे रहा है।
सोपास के प्रदेश प्रवक्ता शिव भारद्वाज ने कहा कि श्रीमती पटले ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी सहयोग दिया है। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने कहा कि समाज के कामों में व्यवस्था की बात हो, सहजता से सीएमओ श्रीमती पटले ने पूर्ण करायी।
जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने गांधी मैदान में व्यवस्था, हॉकी टूर्नामेंट में सहजता से सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया और उनके आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। मानसरोवर साहित्य समिति के विनोद कुशवाह ने संबोधित करते हुए सीएमओ श्रीमती पटले के कार्यकाल की तारीफ की।
लायंस क्लब कपल के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र गुप्ता ने भी श्रीमती पटले के काम करने के तरीके की तारीफ की। मोहल्ला समिति के सदस्य और नगर पालिका में सभापति राकेश जाधव ने श्रीमती पटले की स्वच्छता को लेकर चिंता और कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
इन संगठनों ने किया सम्मान
जिला हॉकी संघ, संयुक्त व्यापार महासंगठन, सोपास और प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन, मुस्कान संस्था, क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन, मोहल्ला समिति, मानसरोवर साहित्य समिति, साईंकृष्णा रिसोर्ट, एलकेजी, मददगार आर्मी, सर्व ब्राह्मण समाज, लायंस क्लब कपल, बचपन प्ले स्कूल, नोबल कम्प्यूटर सर्विसेज, नर्मदांचल डॉट कॉम और मेहरा समाज महासंघ, इटारसी-नर्मदापुरम।