इटारसी। मध्यप्रदेश में अगले चार दिन लू की तपिश वाले रहने वाले हैं, हालांकि कुछ जिलों में आंधी-बारिश की भी संभावना है। इन चार दिनों में तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा सकती है। हालांकि बाद में तापमान में कुछ गिरावट होने के भी संकेत हैं। दक्षिण बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, दक्षिण बालाघाट, सिंगरौली और पूर्वी पांढुर्ना में झंझावत का मौसम रहा।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई जिनमें बिछुआ 1.2, खैरलांजी 0.2 एवं भैसदेही 0.1 मिमी रही, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में समान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस से 2.9 डिग्री तक कम रहा तो उज्जैन संभाग के जिलों में समान्य से 1.9 डिग्री तक अधिक रहा।
भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान 1.9 से 2.2 डिग्री तक अधिक रहा तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहा। प्रदेश में पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान में नर्मदापुरम जिले का हिल स्टेशन पचमढ़ी 18.6 डिग्री सबसे कम रहा। इसी तरह से पांच सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहरों में तालुन बड़वानी 27.1 डिग्री पहले स्थान पर रहा। पांच सबसे अधिकतम तापमान वाले शहरों में अनूपपुर का अमरकंटक 32.2 डिग्री तथा पांच सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाले शहरों में रतलाम 42 डिग्री सेल्सियस रहा है।