नर्मदापुरम। यातायात पुलिस द्वारा मोडिफाईड साइलेंसर वाली 6 मोटर साइकिल बुलेट को जब्त कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया था जिसका निराकरण न्यायालय ने कर दिया है। न्यायालय ने एमपी 05 एनबी 9416 का 15000 रुपए, एमपी 05 एमएम 5040 का 3000, एमपी 05 जेडए 8684 का 3500, एमपी 05 एमवाय 7631 का 2500, एमपी 05 जेडई 5717 का 3500, एमपी 05 एमवाय 2259 का 5000 का जुर्माना लगाया।
इस प्रकार 6 मोटर साइकिलों का कुल जुर्माना न्यायालय ने 32500 किया गया है, जबकि दो मोटर साइकिल के विरूद्ध चालक के नशे में होने पर विधिवत कार्यवाही कर निराकरण हेतु न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया था। उक्त दोनों वाहन एमपी 05 जेडसी 7910 के चालक का 10000 रुपए, एमपी 05 एमएच 4303 के चालक का 10000 जुर्माना किया गया है। इस प्रकार कुल 8 मोटर साइकिलों पर कुल जुर्माना 52500 किया गया है।
यातायात पुलिस ने लोगों की असुविधा और ध्वनि प्रदूषण के निदान हेतु इस प्रकार के वाहनों पर लगातार कार्यवाही की थी और न्यायालय के आदेश पर अवैधानिक साइलेंसर जब्त कर रखे जा रहे हैं, जिनकी न्यायालय के आदेश पर नष्टीकरण की कार्यवाही की जाएगी। यातायात पुलिस ने कहा है कि यदि किसी को ऐसे वाहनों से दिक्कत है और आपके आसपास ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं, तो उनकी सूचना या वीडियो थाना प्रभारी यातायात अथवा उप पुलिस अधीक्षक यातायात को भेज कर दी जा सकती है, यातायात पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।