बनखेड़ी। बुधवार रात एवं गुरुवार को आधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई जिससे किसानों की तैयार मूंग की फसल को काफी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों के चहरे पर मायूसी छाई हुई है, बारिश से खेतो मे आई फसल को काटना मुश्किल हो गया है, अब खेतो तक हार्वेस्टर पहुंचना संभव नहीं है, यदि अब बारिश नहीं हुई तो सिर्फ फसल को हाथ से ही काटना संभव है, एवं जिन किसानों की फसल कट चुकी है, और थीरेसिंग नहीं हो पाई है उन किसानों के लिए बारिश भारी मुसीबत साबित होगी।
तेज आंधी से सड़क पर गिरा पेड़
तेज आंधी तूफान के चलते एन एच 22 की सड़क पर गिरा पेड़..पेड़ गिरने से हाइवे पर लगा जाम…आवाजाही में लोगों को हुई परेशानी।