इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम संभाग के जिले बैतूल (Betul) और हरदा (Harda) के साथ ही एक दर्जन जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट (Orange Alert) घोषित किया गया है। कुछ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।
एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) के अनुसार छिंदवाड़ा (Chhindwara), बैतूल, बुरहानपुर (Burhanpur) व रतलाम (Ratlam) जिलों में भारी से अति भारी वर्षा और वज्रपाज, बालाघाट, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर तथा उज्जैन जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना व अशोकनगर जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट ( Yellow Alert) है।
पिछले चौबीस घंटों में नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर व उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा व शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।
नर्मदापुरम जिले में वर्षा
पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम में 56.6 मिमी वर्षा, डोलरिया में 33.1 मिमी, बनखेड़ी 28.8, इटारसी 28.2 मिमी, सिवनी मालवा 24 मिमी, सोहागपुर 18 मिमी, पिपरिया 13.4 मिमी, माखननगर 13, और पचमढ़ी 6.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। अब तक हुई कुल वर्षा देखें तो पचमढ़ी में सर्वाधिक 692.2 मिमी और सिवनी मालवा में सबसे कम 371 मिमी वर्षा हुई है।