नर्मदापुरम संभाग में हैवी रेन के आसार, यलो अलर्ट जारी

नर्मदापुरम संभाग में हैवी रेन के आसार, यलो अलर्ट जारी

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में कहीं-कहीं भारी वर्षा और कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की संभावना है। यहां 64.5 से 115.5 मिलीमीटर वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने संभाग में बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इसके अलावा अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
पिछले चौबीस घंटे के मौसम पर नजर डालें तो नर्मदापुरम संभाग में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। आगामी 10 एवं 11 जुलाई को भी मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं।

यहां इतनी वर्षा हुई

जिले में 1 जून 2022 से आज 8 जुलाई 2022 को प्रात: 8.30 बजे तक 268.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 261.6 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। 7 जुलाई से 8 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 6.2, मिलीमीटर, इटारसी (Itarsi) में 20.2, माखननगर (Makhannagar ) में 8, सोहागपुर (Sohagpur) में 9.8, पिपरिया (Pipariya) में 3.2, बनखेड़ी (Bankhedi) में 13.2, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 7.8 वर्षा हुई है। वहीं तहसील सिवनीमालवा (Seonimalwa) एवं डोलरिया (Dollaria) तहसील में इस दौरान वर्षा नहीं हुई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम (Superintendent Land Records Narmadapuram) ने बताया है कि 1 जून से 8 जुलाई 2022 को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 326.4 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 235, इटारसी में 353.4, माखननगर में 351, सोहागपुर में 270.2, पिपरिया में 163.8, बनखेड़ी में 150.2, पचमढ़ी में 352.8 एवं डोलरिया तहसील में 215.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में तहसील नर्मदापुरम में 238 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 242, इटारसी में 235.2, माखननगर में 193, सोहागपुर में 213, पिपरिया में 299.4 बनखेड़ी में 311.4, पचमढ़ी में 400.8 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।

सेठानीघाट (Sethanighat) में नर्मदा नदी (Narmada River) का अलार्म स्तर (Alarm Level) 964 फीट है तथा खतरे का जल स्तर 967 फीट है। वर्तमान में सेठानीघाट पर नर्मदा नदी का जल स्तर 936.80 फीट है। इसी तरह से तवा जलाशय (Tawa Reservoir) का अधिकतम जल स्तर 1166 फीट है, वही वर्तमान में तवा जलाशय का जल स्तर 1129.40 फीट है। बरगी जलाशय (Bargi Reservoir) का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है जबकि वर्तमान में 412.65 मीटर एवं बारना जलाशय (Barna Reservoir) का अधिकतम जल स्तर 348.55 मीटर है जबकि वर्तमान में जलाशय में जल स्तर 343.18 मीटर जल स्तर है।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!