मध्यप्रदेश में कहीं भारी बारिश, कहीं गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा

मध्यप्रदेश में कहीं भारी बारिश, कहीं गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा

  • – बीती रात खेड़ा क्षेत्र में बिजली के खंभे पर गिरी बिजली

इटारसी। बीती रात इटारसी (Itarsi) सहित नर्मदापुरम (Narmadapuram), उज्जैन (Ujjain) संभाग के अधिकांश स्थानों पर जोरदार बारिश हुई है। बारिश के दौरान खेड़ा क्षेत्र में बिजली के खंभे पर बिजली गिरी है, जो वहां रहने वाले शराब ठेकेदार अजय यादव (Ajay Yadav) के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) में कैद हुई है। नर्मदापुरम में खिरकिया (Khirkiya), पिपरिया (Pipariya), सोहागपुर (Sohagpur), हरदा Harda, चिचोली (Chicholi) में बारिश हुई है।

इंदौर और जबलपुर में अनेक स्थानों पर भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल, रीवा व सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। आगामी चौबीस घंटे में भी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है, कहीं यलो अलर्ट है। बैतूल, रतलाम, उज्जैन तथा आगर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर तथा देवास जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, धार, शाजापुर, मंदसौर और नीमच जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट है।

यहां होगी गरज-चमक के साथ बौछारें

जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, गुना अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह व सागर जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा व चंबल संभागों के जिलों में तथा ग्वालियर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: