होशंगाबाद जिले में कुछ जगह हो सकती है भारी वर्षा

इटारसी। होशंगाबाद जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर वर्षा और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटे में होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में तथा गुना एवं अशोक नगर जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने प्रदेश के रीवा, एवं शहडोल संभाग को रेड जोन में रखकर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसी तरह रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, धार, देवास एवं शाजापुर में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।