इटारसी। नर्मदापुरम (narmadapuram) में फिर से भारी वर्षा (heavy rain) की संभावना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट (yellow alert,) जारी किया है। इस पूर्वानुमान के अनुसार मप्र (mp) के नर्मदापुरम सहित करीब 9 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग (meteorological department) के अनुसार मप्र के नर्मदापुरम (narmadapuram) में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा रीवा, चंबल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के साथ अनुपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। इन जिलों में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट (alert) जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अरब सागर से अतिरिक्त नमी के कारण तीन दिनों तक वर्षा जारी रह सकती है।
पिछले चौबीस घंटे में मप्र के नर्मदापुरम सहित रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के अधिकांश जिलों में भोपाल एवं इंदौर संभाग के जिलों में अक स्थानों पर तथा जबलपुर संभाग के कुछ स्थानों सहित शहडोल, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।
बता दें कि पिछले करीब दस दिन से नर्मदापुरम संभाग में मानसून एक्टिव है और आसमान पर बादल छाये हुए हैं। ये बादल लगातार और रुक-रुककर भी बरस रहे हैं। नर्मदापुरम के सभी ब्लॉक में इतनी बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा हो गयी है। इन हालातों में तवा बांध के गेट खोलने के कई आपरेशन किये जा चुके हैं। इटारसी में रिकार्ड वर्षा के कारण बाढ़ के हालात भी बन चुके हैं। बावजूद इसके मौसम अभी इसी तरह का चलते रहने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। यानी आसमान पर छाये बादलों से अभी जल्द निजात नहीं मिलने वाली है। लगातार बारिश होने और धूप नहीं निकलने से भी अब लोगों को परेशानी होने लगी है, लोग अब चाहने लगे हैं कि मौसम में बदलाव आये और कुछ दिन धूप निकले। लगातार वर्षा होने से मौसम में ठंडक भी आने लगी है।