मध्यप्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Post by: Rohit Nage

Heavy rain warning in more than half a dozen districts of Madhya Pradesh

नर्मदापुरम/इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आधा दर्जन से अधिक जिलों में अगले तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दी है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) के अधिकांश हिस्सों में इस वक्त सुबह से ही घने काले बादलों का डेरा है और ये कभी भी तेज बरस सकते हैं। बीती रात कई स्थानों पर बारिश हुई है। अगले तीन घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में बालाघाट (Balaghat), छिंदवाड़ा (Chhindwara), डिंडौरी (Dindori), मंडला (Mandla), नर्मदापुरम (Narmadapuram), नरसिंहपुर (Narsinghpur), पांढुर्ना (Pandhurna), रायसेन (Raisen), सिवनी (Seoni) में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। नर्मदापुरम जिले की बात करें तो पिछले चौबीस घंटे में यहां 57.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इनमें सबसे अधिक 13.8 मिमी इटारसी (Itarsi) में हुई है। बनखेड़ी (Bankhedi) में 12.2 मिमी, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 8.2 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) में 7.4 मिमी, पिपरिया (Pipariya) में 7.2 मिमी, नर्मदापुरम में 4.6 मिमी, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

error: Content is protected !!