इटारसी। रेलवे की नई लाइन के कार्य के चलते खराब हुई सड़क का खामियाजा पथरोटा नहर के पास स्थित बिहारी काॅलोनी के लोगों को भोगना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 1 बिहारी काॅलोनी से हाईवे 69 से लगी रोड पर लोगो को आने जाने में दिक्कत आ रही है। वहां के रहवासियों ने बताया कि रोड डंपरों और मशीनों ने इतनी खराब कर दी है कि यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद केवल आश्वासन मिला। साथ ही सड़क पर लगे प्राथमिक शाला में शिक्षकों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि सड़क के साइड में नहर हैं जिसमें वर्षा का पानी भरा हुआ है।