सिविल अस्पताल में चौबीस घंटे काम करेगी हेल्प डेस्क

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • – यहां 07572-299050 नंबर चौबीस घंटे काम करेगा
  • – हेल्प डेस्क के नंबर पर डायल करके प्राप्त हो सकेगी जानकारी
  • – डॉक्टर्स की मौजूदगी और मरीजों की स्थिति भी जान सकेंगे

इटारसी। सिविल अस्पताल में एक हेल्प डेस्क चौबीस घंटे काम करेगी। यहां एक टेलीफोन रहेगा और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से 07572-299050 इस नंबर पर डायल करके अस्पताल में डाक्टर्स की उपस्थिति और मरीज की भर्ती संबंधी जानकारी भी हासिल की जा सकेगी। इसके अलावा अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की दुकानों में जिन दुकानदारों द्वारा किराया नहीं दिया जा रहा है, उनको एसडीएम जल्द नोटिस जारी करेंगे, फिर भी किराया नहीं दिया तो दुकान सील होगी और फिर भी किराया नहीं आया तो दुकान को निरस्त कर दोबारा नीलामी की जाएगी।

यह निर्णय आज यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल की रोगी कल्याण समिति ने लिये हैं। अस्पताल के सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने की है। इस मौके पर एसडीएम टी प्रतीक राव, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा और गुरुप्रीत सिंघ बिन्द्रा सोनू, सीएमओ रितु मेहरा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में अस्पताल की दुकानों में रेत-गिट्टी का कारोबार करके अतिक्रमण करने वालों पर भी सख्ती बरतने का निर्णय लिया गया है। ऐसे कारोबारियों को भी नोटिस देकर अतिक्रमण नहीं करने को कहा जाएगा, नहीं मानने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन विषय पर प्रस्ताव पारित

बैठक में रोगी कल्याण समिति का आय व्यय का सम्पूर्ण ब्यौरा, पूर्व में आयोजित बैठक के अनुसार पूर्व में किये कार्यों की समीक्षा, चिकित्सालय परिसर में निमार्णाधीन पीआईसीयू वार्ड नवीन भवन की प्रगति के संबंध में चर्चा, पुराने शॉपिंग काम्पलेक्स के क्षतिग्रस्त टॉयलेट, यूरिनल को हटाकर बाहर खुली जगह में स्थानांतरित कर उक्त स्थान को दुकान में परिवर्तित कर नीलामी हेतु स्वीकृति, पुराने शॉपिंग काम्पलेक्स की संपूर्ण मरम्मत एवं पुताई के संबंध में चर्चा, पूर्व की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा प्रस्तावित कार्य जैसे कॉन्वेट स्कूल के सामने वाले गेट से एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र तक सड़क का डामरीकरण, एनआरसी वार्ड के बाजू में पार्क का विस्तारीकरण एवं अन्य स्वीकृत किये गये कार्यों को पूर्ण किये जाने के संबध में प्रस्ताव पारित किये।

इन पर भी चर्चा कर निर्णय हुए

बैठक में चिकित्सालय में पदस्थ समस्त प्रथम श्रेणी अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेसकोड में ही अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने के संबंध में, ग्रीषमकालीन मौसम को देखते हुए चिकित्सालय के पंखे, कूलर आदि की समुचित व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिम्मेदारी तय करने के संबंध में चर्चा, चिकित्सालय में पदस्थ प्रथम श्रेणी विशेषज्ञ एवं द्वितीय श्रेणी चिकित्सा अधिकारी जो ओपीडी में निर्धारित समय प्रात: एवं शाम को उपस्थित नहीं होने एवं लगातार बढ़ती जा रही उदासीनता के संबंध में उचित कार्यवाही करने, वर्तमान में चिकित्सालय द्वारा 200 से 300 बेड का संचालन किया जा रहा है। परंतु शासन द्वारा संस्था को 160 बिस्तर की श्रेणी की मान्यता है। उक्त संबंध में उचित कार्यवाही के संबंध में चर्चा कर शासन से इसे 300 बिस्तरीय कराने, चिकित्सालय परिसर में निवासरत अवैध अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के संबध में चर्चा तथा सोलर सिस्टम के संचालन के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!