
मददगार आर्मी ने बांटे कंबल, गर्म कपड़े और मास्क
इटारसी। आज रविवार को मददगार आर्मी (Madadgar Army) ने नया यार्ड मस्जिद हुदा (Nayayard Masjid Huda) के आसपास के क्षेत्र में जुमा की नमाज के बाद जरूरत मंद लोगों को गर्म कंबल एवं मास्क वितरित किए।
मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान (Arif Khan) के नेतृत्व में शहर में मानव सेवा का अभियान चलाया जा रहा है। श्री खान ने लोगों से अपील की है कि आप के आसपास कोई भी जरूरतमंद जिसको गर्म कपड़े, जूते चप्पल, कंबल, मास्क की जरूरत हो तो मददगार आर्मी से संपर्क करें। देश में कोरोना (Corona) बहुत तेजी से फेल रहा है, इसीलिए आपने परिवार की रक्षा खुद करें, मास्क (Mask) लगा कर रखें और दूरी बनाकर रहें।
इस मौके पर हाफिज वसीम खान (Hafiz Wasim Khan), अमीन अंसारी (Amin Ansari), शेख यूनुस (Sheikh Yunus), इमरान खान (Imran Khan), शेख फारुख (Sheikh Farooq), शेख तोशिब (Sheikh Toshib), रहीस खान(Rahis Khan), अरमान खान (Armaan Khan), शेख अजीज (Sheikh Aziz), हुसैन अली (Hussain Ali), फारुख खान राजा(Farooq Khan Raja), आमिर खान शालू(Amir Khan Shalu), शेख शकील (Sheikh Shakeel) आदि सदस्य उपस्थित थे।