किसान आंदोलन के चलते ये गाडिय़ां प्रभावित

भोपाल। पंजाब के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के चलते संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाडिय़ों को निरस्त तथा कुछ गाडिय़ों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय किया गया है।
कल 24 दिसंबर 2021 को फिरोजपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 12138 पंजाब मेल प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। आज 23 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल भटिंडा जंक्शन स्टेशन पर समाप्त होगी।
आज अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़ -अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त होगी तथा दिनांक 24.12.2021 को गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य को जायेगी। कल 24 दिसंबर को छिंदवाड़ा से चलकर फिरोजपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन पर समाप्त होगी तथा 24 को गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन से प्रारम्भ होकर गन्तव्य को जाएगी। इसी तारीख को गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-सीएसटी एक्सप्रेस धुरी जंक्शन स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य को जाएगी।
कल गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य को जाएगी। आज अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त होगी तथा कल 24 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य को जायेगी।