नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल और हायर सैकंड्री की परीक्षा 8 से 20 जून तक होगी। कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया है कि मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा के संचालन हेतु गोपनीय सामग्री का वितरण जिला स्तर पर जिला समन्वयक संस्था, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम से 06 जून 2024 के माध्यम से जिला कलेक्टर के अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में देवशंकर धुर्वे, तहसीलदार (नगर) नर्मदापुरम को अधिकृत कर नियुक्त किया है एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था के अधीन परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को प्रश्न पत्रों के बॉक्स का वितरण एंव प्रश्न पत्रों के बॉक्स निकटतम थाने, चौकी में पूर्व वर्षों की भांति रखवाया जाएगा।
मण्डल की परीक्षा हेतु जिले के 08 पुलिस थानों से परीक्षा की गोपनीय सामग्री निकालने एवं 08 परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने हेतु परीक्षा केन्द्रवार कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किये हंै। प्रत्येक थाने से गोपनीय सामग्री (प्रश्न पत्र) निकालते समय केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केन्द्रों के लिए नियुक्त उडऩदस्ता दल, कलेक्टर प्रतिनिधि, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी साथ में रहेंगे जो केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र पर जाकर नियत समय पर निर्देशानुसार प्रश्न पत्र पैकेट खोलने व परीक्षा प्रांरभ होने तक उपस्थित रहेंगे।