हाई स्कूल परीक्षा का समापन, 74 केन्द्रों पर हुआ अंतिम पेपर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) द्वारा आयोजित होने वाली हाई स्कूल तथा व्यावसायिक परीक्षा जिले के 74 केन्द्रों पर निर्विघ्न संपन्न हुई। आज हाईस्कूल संस्कृत विषय का अंतिम पेपर था।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division), जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण दल ने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अकस्मात निरीक्षण किया। परीक्षा में कुल दर्ज 19684 परीक्षार्थियों में से 18983 ने परीक्षा दी तथा 665 अनुपस्थित रहे। आज अंतिम दिन भी कोई नकल प्रकरण नहीं बना और ना ही कोई कोविड का प्रकरण सामने आया।
कहां, कितने परीक्षार्थी बैठे
बनखेड़ी में हाई स्कूल परीक्षा के अंतिम दिन 1589, पिपरिया में 2449, सोहागपुर 1919, माखननगर 1593, नर्मदापुरम 4272, सिवनी मालवा 5661, केसला 1500 परीक्षार्थी अंतिम पेपर में उपस्थित हुए। जिले में कुल 18983 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!