हायर सैकंड्री की परीक्षा शुरु, 12 हजार से अधिक ने दिया पर्चा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदापुरम जिले में आज 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने हायर सैकंड्री का हिन्दी विषय का पर्चा हल किया है। आज से मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वी की परीक्षा प्रारंभ हो गयी है। पहले दिन जिलेभर में 12444 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। नर्मदापुरम जिले के सात ब्लॉक नर्मदापुरम, माखननगर, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सिवनी मालवा और केसला में पहले दिन हिन्दी का पर्चा हुआ जिसमें शांतिपूर्ण परीक्षा हुई और नकल का कोई भी प्रकरण नहीं बना। नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर 12685 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन 241 ने पहला पर्चा नहीं दिया।

नर्मदापुरम में नियमित 2869 में से 2850 ने परीक्षा थी, 19 अनुपस्थित रहे। माखननगर में 917 में से 915 ने पेपर दिया, 2 अनुपस्थित रहे। सोहागपुर में 1292 में से 1277 ने पर्चा दिया 15 अनुपस्थित, पिपरिया में 1526 में से 1508 ने पर्चा दिया 18 गैरहाजिर रहे। बनखेड़ी में 1221 ने परीक्षा दी, कोई अनुपस्थित नहीं रहा। सिवनी मालवा में 1729 में से 1717 ने परीक्षा दी, 24 अनुपस्थित, केसला में 1299 में से 1275 ने परीक्षा दी 24 अनुपस्थित रहे। इस तरह से नियमित कुल 10853 में से 10763 ने परीक्षा दी, 90 अनुपस्थित रहे। नर्मदापुरम में स्वाध्याय 755 में से 691 ने परीक्षा थी, 64 अनुपस्थित रहे। माखननगर में 127 में से 116 ने पेपर दिया, 11 अनुपस्थित रहे। सोहागपुर में 179 में से 164 ने पर्चा दिया 15 अनुपस्थित, पिपरिया में 319 में से 290 ने पर्चा दिया 29 गैरहाजिर रहे। बनखेड़ी में 175 में से 166 ने परीक्षा दी, 9 अनुपस्थित रहे। सिवनी मालवा में 277 में से 254 ने परीक्षा दी, 23 अनुपस्थित, केसला में कोई स्वाधयायी नहीं है। इस तरह से स्वाध्यायी कुल 1832 में से 1681 ने परीक्षा दी, 181 अनुपस्थित रहे।

सीईओ एवं डीईओ ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

परीक्षा में शामिल होने पर कलेक्टर एवं डीईओ का बानापुरा के बच्चों/अभिभावकों ने आभार माना। इंदौर जिले में ऐसी घटना पर बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुजान सिंह रावत ने जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुन्जय सिंह बिसेन को साथ में लेकर शासकीय कन्या उमावि जुमेराती नर्मदापुरम का निरीक्षण किया। कलेक्टर प्रतिनिधि चैतन वर्मा पटवारी ने ऐप व्यवस्थित चलने की जानकारी दी। सीईओ ने कक्षों में प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल किट आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। शासकीय उत्कृष्ट उमावि, नर्मदापुरम का निरीक्षण डीईओ ने किया जिसमें शासकीय उमावि, बानापुरा सिवनीमालवा के जिन स्वाध्यायी परीक्षार्थी बच्चों के परीक्षा फार्म एवं फीस नृत्य द्वारा समय से जमा नहीं हुई थी, को परीक्षा में शामिल कराने के लिये सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर नर्मदापुरम द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष व सचिव से चर्चा की गई, इसके बाद डीईओ द्वारा रात्रि को 1 बजे तक प्रस्ताव और पत्र सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लिये 03 फरवरी 2024 को तैयार कर प्राचार्य बानापुरा को लगातार दो दिन भोपाल भेजा और बच्चों के प्रवेश पत्र जारी कराये। इं

दौर जिले में ऐसी घटना पर वहां बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये। नर्मदापुरम जिले में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास करके कक्षा 10 वीं के 10 एवं कक्षा 12 वीं के 08 बच्चों को परीक्षा में शामिल करा देने पर कलेक्टर एवं डीईओ का बनापुरा के बच्चों/अभिभावकों ने आभार व्यक्ति किया। जिले में पहली बार परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व फार्म जमा होने तथा रात्रि में प्रवेश पत्र जारी कराकर बच्चों को परीक्षा में शामिल कराने का यह पहला उदाहरण है। आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्रीमती सुनीता बाघवा सहायक संचालक और डीईओ के साथ एक अन्य दल इस तरह दो अलग-अलग उडऩ दस्ता दलों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर के टीएल बैठक में निर्देशानुसार सभी एसडीएम और बीईओ के निरीक्षण दल भी भ्रमण कर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। आज परीक्षा में कक्षा 12 वीं में हिन्दी का प्रश्नपत्र हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!