इटारसी। हिन्दू जागरण मंच नर्मदापुरम की जिला स्तरीय बैठक केसला खंड में हुई जिसमें संगठन के कार्य और आयामों पर जिला संयोजक प्रमोद पुरविया ने विस्तार से जानकारी दी कि कैसे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को इन विषय पर कार्य की करके देश में हो रही अनैतिक गतिविधियों को रोकने की आवश्यकता है।
हिन्दू जागरण मंच मध्य भारत प्रांत में सूचना संग्रह प्रमुख कृष्ण किशोर तिवारी ने गुरू गोविंद सिंह के इतिहास को बताया कि अपने चार बच्चों को हिन्दू धर्म को बचाने बलिदान कर दिया, इस शौर्यवान गाथा को हमें याद करना चाहिए। महिला सुरक्षा सम्मान की प्रमुख सुमन सिंह ने देश हो रही बेटियों के साथ लव जिहाद की घटनाओं के बारे में बताया कि हमारी गांव और शहरों की बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं, उन्हें झूठी पहचान बताकर झूठे प्रेम जालों में फंसाया जा रहा है और दुष्कर्म करके मारा जा रहा है या अत्यंत पीड़ा दी जा रही है।
इसलिए हमें अपनी बहन बेटियों की संगति पर नजर बनाकर रखनी चाहिए ताकि वो गलत रास्ते पर जा रही हो तो समय रहते उनको रोका और बचाया जा सके। केसला खण्ड के संयोजक चेतन यादव के नेतृत्व में हुई बैठक में नवीन दायित्व की घोषणा की जिसमें श्याम यादव को केसला खंड संयोजक बनाया, सहसंयोजक जय सिंह बारस्कर और संदीप उईके को बनाया।
बैठक में जिला संपर्क प्रमुख नितिन मालवीय, प्रचार आयाम के राजेश मालवीय, जिला कार्यालय प्रमुख विकास गोखले, जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश यादव, महिला सदस्य निधि शर्मा, महिला सदस्य अनिता शमा, विक्रम सिंह ठाकुर, विक्रम चौधरी, रोहित बाकोरिया, अनिकेत दुबे आदि उपस्थित रहे।