इटारसी। हिन्दू महाशक्ति संघ ने साप्ताहिक हाट बाजार में पुराने कपड़ों का व्यवसाय करने वाली महिलाओं को गर्मी में धूप से बचाने छाते वितरित किये। ये महिलाएं पुराने बस स्टैंड पर खुली छत के नीचे अपना व्यवसाय करती हैं, जहां न छत है, ना ही पीने के लिए पानी। तपती धूप में छाता मिलने पर महिलाएं खुश हो गईं।
बता दें कि ये महिलाएं घर-घर जाकर नए बर्तनों व बच्चों के खिलौनों के बदले पुराने कपड़े लेकर इटारसी के पुराने बस स्टैंड के पास व होशंगाबाद सतरस्ते पर सड़क किनारे बेचती हैं। इस व्यवसाय से अति गरीब लोगों को बहुत ही कम कीमत में तन ढंकने को कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं। वर्तमान में शासन प्रशासन द्वारा इन महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी हैं।
हिंदू महाशक्ति संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जीतेंद्र राजवंशी ने बताया की शीघ्र मुख्यमंत्री सहित स्थानीय शासन-प्रशासन से इन पुराना कपड़ा व्यवसाय करने वाली महिलाओं के लिए स्थाइ-अस्थाई गुमटी की मांग की जाएगी कुचबंदिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष व हिंदू महाशक्ति संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू स्वामी ने इस संबंध में मंत्री विश्वास सारंग से चर्चा की है। शीघ्र ही स्थानीय विधायक सीतासरन शर्मा से बैठक कर इन महिलाओं के लिये जगह चिन्हित कर गुमटी आवंटित करने की मांग की जाएगी।