रीतेश राठौर, केसला। आज सोमवार को हिंदू सनातन संघ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन थाना केसला के प्रभारी देकर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि आदिवासी विकास खंड केसला की 7 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसके ही सगे फूफा ने उसकी हत्या कर शव जंगल में फैक दिया था। हिंदू सनातन संघ ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
इस मौके पर महंत गोविंद दास, डॉ.रामकिशोर यादव, महेश शंकर शुक्ला, शैलेंद्र मिश्रा, प्रेमदास भरोसे, धर्मसिंह कास्दे, जयसिंह बारस्कर, डॉ. राजेश यादव, गुल्लू सरपंच भरगदा, नीलेश यादव उपसरपंच भरगदा, अमित यादव सहेली, कमल यादव पोड़ार, संजू यादव पोड़ार, तरूण प्रधान, कन्हैया दामले, रुपेश पांसे, बृजेश उईके,अशोक लविशकर, मुकेश इवने आदि उपस्थित रहे।