भाजपा सहित हिंदूवादी संगठनों ने निकाली वाहन रैली
इटारसी। श्री राम जन्मभूमि (Shri Ramjanm Bhoomi) तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महा अभियान के अंतर्गत आज शहर में विशाल वाहन रैली (Vishal Vahan rally) निकाली गयी। पहले विभिन्न संगठनों के सदस्य भगवा झंडे, गमछे और वस्त्र पहने बस्ती रैली के माध्यम से नाला मोहल्ला स्थित श्री हनुमान मंदिर (Shri Hanuman Mandir) के मैदान में पहुंचे, जहां से नगर में रैली निकालने का तय हुआ था। नाला मोहल्ला के अंतिम छोर और मेहरागांव के बीच बने श्री हनुमान मंदिर में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भगवान का पूजन-अर्चना किया। इस दौरान आरएसएस के पवन अग्रवाल (Pawan Aggarwal of RSS), रैली संयोजक प्रकाश मिश्रा (Rally convenor Prakash Mishra), उमेश पटेल (Umesh Patel), विहिप जिलाध्यक्ष सुभाष दुबे (District President Subhash Dubey), भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (BJP municipal board president Joginder Singh), पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो (Old Itarsi Divisional President Mayank Mehto), भाजपा जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल (BJP District Minister Kalpesh Agrawal), दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agrawal), संदेश पुरोहित, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पूर्व नपाध्यक्ष पंकज चौरे, वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, जसबीर सिंघ छाबड़ा, जयकिशोर चौधरी, राकेश जाधव, जितेन्द्र यादव, मनोज राय, जिला प्रचारक तरुण, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन, विपिन चांडक, अभिषेक कनोजिया, सौरभ मेहरा, गोपाल शर्मा, जतिन बतरा, मोहित मैना, आकाश प्रजापति सहित सैंकड़ो रामभक्त, अयोध्या में श्रीराम के काम को करने आतुर दिखे।
रैली में साथ चले विधायक
नाला मोहल्ला से निकली रैली में समापन स्थल श्री खेड़ापति मंदिर परिसर नेशनल हाईवे पुरानी इटारसी (National Highway Old Itarsi) तक विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) पूरे वक्त साथ चलते रहे। रैली नाला मोहल्ला से निकलकर गांधीनगर, मालवीयगंज, सरस्वती स्कूल के पास से सूरजगंज, होकर सूरजगंज चौराह से एमजीएम कालेज चौराह होकर न्यास कालोनी होते हुए वापसी में पुराना बस स्टैंड होकर तेरहवी लाइन, सराफा बाजार, नीमवाड़ा, जयस्तंभ चौक होकर एमजी मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन के सामने से ओवरब्रिज होकर पुरानी इटारसी से निकलकर अंतिम छोर पर बने खेड़ापति माता मंदिर परिसर में जाकर समापन हुआ। रैली में युवाओं ने जयश्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाये।