हिसार-तिरुपति-हिसार स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी से होकर गुजरेगी

Post by: Rohit Nage

Know, now Patalkot Express will run with these numbers and timings

इटारसी। हिसार (Hisar) से तिरुपति (Tirupati) के मध्य गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरुपति-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Hisar-Tirupati-Hisar Weekly Superfast Special Train) 13-13 ट्रिप भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi), भोपाल (Bhopal) और संत हिरदाराम भोपाल स्टेशन (Sant Hirdaram Bhopal Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल 06 जुलाई 2024 से 28 सितंबर 2024 को प्रति शनिवार को हिसार से 14.10 बजे चलकर अगले दिन 08.30 बजे संत हिरदाराम नगर, 09.00 बजे भोपाल, 11.00 बजे इटारसी पहुंच कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए होते हुए तीसरे दिन 09.15 बजे तिरुपति पहुंचेगी। 04718 तिरुपति-हिसार स्पेशल 08.07.2024 से 30.09.2024 तक तिरुपति से प्रति सोमवार को 23.45 बजे चलकर तीसरे दिन 01.35 बजे इटारसी, 03.15 बजे भोपाल, 03.48 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए होते हुए 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में श्रीडुंगरगढ़, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, ढेर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा जं., उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज नगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, रेनिगुंटा स्टेशनों पर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी ,06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!